शब्द सूची प्रीमियम की छूट
जैसे कि एक जनरेटर अस्थायी बिजली कटौती के समय में काम करता है, वैसे ही कभी-कभी, यदि कोई पॉलिसीधारक अकारण घटित घटना - जैसे कि विकलांगता, निधन या स्वास्थ्य संबंधित मुद्दे के कारण पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने में असमर्थ होता है, तो एक बीमा कंपनी मदद करती है।
जब आप पॉलिसी की खरीद के समय "प्रीमियम छूट राइडर" का विकल्प चुनते हैं, तो यह आपको अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है ताकि आपकी बीमा कवरेज सुरक्षित रहे। यह राइडर अनिवार्य रूप से यह सुनिश्चित करता है कि आपकी पॉलिसी अपने सभी लाभों सहित सक्रिय बनी रहे, भले ही आप प्रीमियम का भुगतान किसी विशिष्ट कारणों से नहीं कर सकें। ये कारण पालिसी या राइडर विकल्प में पहले से मौजूद होते हैं।