शब्द सूची अंडरराइटिंग

अंडरराइटिंग

जब आप किसी बैंक में ऋण/लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपकी आय, ऋण के उद्देश्य, और ऐसी कई चीज़ों का मूल्यांकन करती है। इसके आधार पर, बैंक निर्णय करती है कि ऋण प्रदान करना है या नहीं और उसकी क्या शर्तें होंगी, जैसे कि ब्याज दर, अवधि, आदि। आपके अनुरोध का मूल्यांकन करते समय होने वाली इन जांचों को अंडरराइटिंग कहा जाता है।

इसी तरह, बीमा में हामीदारी एक प्रक्रिया है जिसमें बीमा कंपनी आपको बीमा कवर प्रदान करने से जुड़े जोखिम का मूल्यांकन करती है। उदाहरण के लिए, स्वास्थ्य स्थिति, काम की प्रकृति, रहने का स्थान, आदि। यह बीमा कंपनी को तय करने में मदद करता है कि क्या आपको एक बीमा पॉलिसि जारी की जाएगी। अगर की जाएगी, तो इससे जुड़ी अन्य शर्तें क्या होंगी - जैसे प्रीमियम