शब्द सूची सर्वाइवल बेनिफिट
कल्पना करें की आप अपने बच्चे से कहते हैं की अगर वह 10 दिन लगातार अपना होमवर्क टाइम पर ख़तम कर लेते हैं तो आप उन्हें टॉफ़ी से भरा एक डब्बा देंगे! लगातार अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए आप उन्हें हर दूसरे या चौथे दिन टॉफ़ी दे सकते हैं या आप 10 दिनों के बाद उन्हें एक बड़ा इनाम देने का विकल्प चुन सकते हैं!
इसी तरह, कुछ विशिष्ट एंडाओमेंट योजनाएं और मनी-बैक योजनाएं ऊपर दिये गये पहले विकल्प की तरह हैं। वह पॉलिसी की अवधि में विशिष्ट अंतराल पर, पूर्व-निर्धारित अवधि तक जीवित रहने पर आर्थिक लाभ का भुगतान करता है - जिसे सर्वाइवल बेनिफिट कहा जाता है। ये मैच्युरिटी बेनिफिट के कुछ विपरीत होता है, जिसका भुगतान पॉलिसी अवधि के अंत में किया जाता है।