शब्द सूची एकल प्रीमियम पॉलिसी
मान लीजिए कि आपकी नई-नई शादी हुई है। अब आपके पास देखभाल करने के लिए अधिक जिम्मेदारियां और प्रियजन हैं। आपको जन्मदिन, वर्षगाँठ, पसंद, नापसंद और ऐसी कई तिथियाँ याद रखनी होगी। इसमें एक और बीमा प्रीमियम देने की तिथि न जोड़ें, और एकल प्रीमियम पॉलिसी का विकल्प चुनें!
बस एकमुश्त, एकल प्रीमियम का भुगतान करके, आप मैच्युरिटी तक अपनी पॉलिसी को पूरी तरह से वित्तपोषित कर सकते हैं।