शब्द सूची सेटलमेंट अवधि

सेटलमेंट अवधि

आपके योजना के मैच्युर होने के बाद भी आप निवेशित रहना चाहते हैं तो उसे सेटलमेंट विकल्प कहते हैं। निवेशित रहने के लिए आपके द्वारा चुने गए निर्धारित काल को सेटलमेंट अवधि कहते हैं। यह मैच्युरिटी की तारीख़ से शुरू होता है और 5 साल की अवधि तक जा सकता है। एक बार में पूरी मैच्युरिटी की राशि प्राप्त करने के बदले, यह पूरे सेटलमेंट अवधि में बाज़ार के जोखिम को वितरित करने में मदद करता है।