राइडर

जैसे बिर्यानी के साथ रायता या छास का ऐड-ऑन करने पर आपका भोजन अधिक स्वादिष्ट बनता है, वैसे ही, राइडर एक विशेष टॉप-अप है जिसे अतिरिक्त लागत पर पॉलिसी में जोड़ा जा सकता है।

उदाहरण के लिए, किसी टर्म पॉलिसी में अतिरिक्त शुल्क पर “प्रीमियम की छूट” राइडर जोड़कर पॉलिसीधारक, मृत्यु, गंभीर बीमारी और आकस्मिक दिव्यांग की संभावना होने पर भविष्य के प्रीमियम के बोझ से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में, यदि पॉलिसीधारक के साथ कुछ दुर्भाग्यपूर्ण होता है तो भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं और बीमा कंपनी इसके लिए भुगतान करती है।