शब्द सूची रेटअप प्रीमियम
जीवन बीमा में रेटअप प्रीमियम एक ज़्यादा वज़न के पैकेज के लिए अतिरिक्त शुल्क देने जैसा है। एक निश्चित वज़न सीमा के ऊपर, आपको एक अतिरिक्त शुल्क देना होता है।
ठीक इस ही तरह , जीवन बीमा में रेटअप प्रीमियम एक ऐसी स्थिति को दर्शाता है जिसमें जोखिमों के बढ़ने के कारण अधिक प्रीमियम देना होता है, जैसे कि स्वास्थ्य संभनदित स्थितियाँ। इस प्रकार की स्थिति में, बीमा कंपनी ग्राहक को कम कवरेज प्रदान कर सकती है, उच्च प्रीमियम ले सकती है, या कुछ महीनों में पॉलिसी पर निर्णय की पुष्टि कर सकती है।