जब आप किश्तों पर स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो आपको एक निश्चित मोहलत मिलती है, जिसमें नियमित किश्तों की भुगतान करने का विकल्प मिलता है।
उसी तरह, बीमा पॉलिसी के लिए प्रीमियम भुगतान अवधि का मतलब वो निर्धारित समय का हिसाब होता है जिसमें आप अपने प्रीमियम का नियमित किश्तों (हर महीने/हर तीन महीने/वर्ष में एक बार) में भुगतान करते हैं. ज़रूरी नहीं है की आपकी प्रीमियम भुगतान अवधि आपकी बीमा कार्यकाल के बराबर होगी।