शब्द सूची पॉलिसी दस्तावेज़
आपने अभी अभी किराये पर घर ख़रीदा है। ये करते समय मकान मालिक के साथ एक हस्ताक्षरित और मुद्रांकित दस्तावेज होता है जिस पर समझौते की सभी शर्तें, जैसे की किराया, जिम्मेदारियां, सुविधाएं आदि शामिल होती हैं।
कुछ इस ही प्रकार बीमा दस्तावेज़ काम करता है। यह बीमा कंपनी के साथ एक कानूनी अनुबंध है जिसमें आपके कवरेज, प्रीमियम भुगतान और शर्तों जैसी जानकारी होती है। यदि आप किसी भी समय कुछ विवरणों को सत्यापित करना चाहते हैं, तो पॉलिसी दस्तावेज़ के साथ जांच कर सकते हैं।