शब्द सूची पार्शियल विथड्रॉवल्स
अपनी यूलिप योजना को एक पेड़ की तरह सोचें जिसे आपने बोया है। समय के साथ, यह बढ़ता है और फल देता है। पार्शियल विड्रॉल कुछ पके फलों को चुनने के समान है जिनका आनंद अभी लिया जा सके और साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेड़ फलता-फूलता रहे और भविष्य में अधिक फल दे। यह कुछ ऐसा है की आप लम्बे समय तक के विकास पर कोई प्रभाव नहीं डालते हुए लाभ उठा रहे हैं।
पार्शियल विड्रॉल भी उसी तरह है। जब बात आती है यूलिप योजना की, आप कम से कम लॉक-इन अवधि के बाद, सभी देय प्रीमियम देने पर, अपनी निवेश राशि का एक हिस्सा निकाल सकते हैं। यह करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।