शब्द सूची पेडअप मूल्य
अपनी जीवन बीमा पॉलिसी को एक मोबाइल फोन प्लान की तरह सोचें। यदि आप नियमित रूप से अपने फोन बिल का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन अचानक ऐसा करना बंद कर देते हैं, तो आप कुछ सुविधाएँ खो देंगे, लेकिन आपका फोन चालू रहेगा और सिर्फ बुनियादी विशेषताओं के साथ काम करेगा।
इसी तरह अगर आपने प्रीमियम का भुगतान एक निर्दिष्ठ समय के बाद नहीं किया - तो पेडअप मूल्य वो गैरंटेड लेकिन कम फ़ायदा है जो आपको आपकी पालिसी के अन्तर्गत मिलेगा। (यह निर्दिष्ट अवधि उत्पाद के अनुसार होती है)