कल्पना करें कि आप अपने दोस्तों के साथ ताश खेल रहे हैं और आप सभी इस खेल को निष्पक्ष बनाने के लिए अपने पत्ते दिखाने के लिए सहमति देते हैं। इसके बाद भी यदि आप अपने कुछ पत्ते छिपाते हैं या महत्वपूर्ण पत्तो का खुलासा नहीं करते, तो यह जानबूझकर जानकारी छिपाने जैसा है। ऐसा करते हुए अगर आप पकडे जाते हैं तो यह खेल की निष्पक्षता और परिणाम को प्रभावित कर सकता है।
वैसे ही यदि कोई पॉलिसीधारक जानबूझकर बीमा कंपनी से आवश्यक जानकारी छिपाता है, तो इसे गैर-प्रकटीकरण या नौन-डिस्क्लोजर कहा जाता है और पॉलिसीधारक को कुछ होने पर प्रियजनों को प्राप्त होने वाले कवरेज और लाभों को प्रभावित कर सकता है। नौन-डिस्क्लोजर के कुछ उदाहरण हैं - पुरानी बीमारियाँ, पिछली बीमा नीतियां, एनआरआई ग्राहकों का निवास देश, आदि छिपाना।