बचपन में अगर हम अपना होमवर्क समय पर पूरा कर लेते थे, तो माँ हमें हमारी पसंदीदा चॉकलेट देती या हमारा पसंदीदा व्यंजन बनाती! मैच्युरिटी लाभ ठीक इसी प्रकार से काम करता है।
जब आप लगातार अपने हर प्रीमियम का भुगतान, पालिसी के मैच्युरिटी तक करते हैं, तो बीमा कंपनी मैच्युरिटी लाभ के रूप में आपको एकल राशि देती है। साथ ही आपके प्रीमियम भुगतान में अनुशासित होने के लिए कुछ लाभ भी प्रदान करती है।
गारंटीड बचत योजनाएं और यूलिप पॉलिसीयाँ आपको मैच्युरिटी लाभ प्रदान करती हैं। हालाँकि, शुद्ध टर्म इंश्योरेंस आमतौर पर बिना किसी मैच्युरिटी लाभ के सुरक्षा प्रदान करता है, जब तक कि आपने विशेष रूप से 'प्रीमियम की वापसी' का विकल्प नहीं चुना हो।