शब्द सूची लॉक-इन अवधि

लॉक-इन अवधि

कल्पना करें की आपने घर के लिए 24 महीने का रेंटल एग्रीमेंट तैयार किया है। इस एग्रीमेंट में 12 महीने की लॉक-इन अवधि होती है जिसमे आप वादा करते है की इससे पहले आप यह प्रॉपर्टी नहीं छोड़ेंगे। लॉक-इन अवधि ख़तम होने के बाद, आप अपनी इच्छा अनुसार प्रॉपर्टी छोड़ सकते है।

लॉक-इन अवधि यूलिप पालिसी के लिए ठीक इस तरह लागु होती है। यह एक निर्धारित समय है जिसके दौरान आप आंशिक या पूर्ण रूप से अपनी निवेशित धन राशि नहीं निकाल सकते।