शब्द सूची अनुग्रह अवधि
सोचें आपको शाम 6 बजे की आउटस्टेशन लोकल ट्रेन का कनफर्म्ड टिकट मिल गया है। अगले स्टेशन पर प्रस्थान करने से पहले ट्रेन 6 बजे के बाद कुछ मिन्टो तक अपने यात्रियों के लिए रुक सकती है। बोले गये प्रस्थान समय और वास्तविक प्रस्थान समय के बीच का जो इंतज़ार का समय होता है उसे अनुग्रह अवधि कहते है।
बीमा में अनुग्रह अवधि एक विशिष्ट अवधि है जिसके दौरान प्रीमियम का भुगतान ना करने पर भी बीमा पॉलिसी लागू रहती है। इससे पॉलिसीधारक को अपने प्रीमियम का भुगतान करने के लिए थोड़ा और समय प्रदान किया जाता है वो भी बिना कवरेज या पॉलिसी का लाभ खोये।