शब्द सूची फंड स्विच
अपनी बीमा पॉलिसी को एक केबल टीवी सेवा की तरह सोचें जिसमे कई चैनल्स होते हैं। फंड स्विच को एक रिमोट कंट्रोल की तरह समझें जिससे आप चैनल बदल सकते है।
जैसे-जैसे समय के साथ आपकी प्राथमिकताएं बदलती हैं, आपकी यूलिप पॉलिसी आपको अपनी पॉलिसी की विशेषताओं के अनुसार निर्दिष्ट समय पर अपने फंड सिलेक्शन को बदलने का विकल्प देती है। इसलिए, आपको उसी फंड को जारी रखने की ज़रूरत नहीं है जिसे आपने अपनी पॉलिसी खरीदने की शुरुवात में चुना था। यह सुनिश्चित करता है कि आपका निवेश आपके बदलते लक्ष्यों और वित्तीय पसंदों के साथ मेल खाता रहे।