जिस तरह एक स्वस्थ जीवन संतुलित खाना और व्यायाम से बनता है, उसी तरह एंडोवमेंट प्लान आपको विस्तारित अवधि में नियमित योगदान करके बचत के लिए एक अनुशासन बनाने में मदद करता है।
सरल शब्दों में, एंडोवमेंट प्लान, बीमा का एक रूप है जो गारंटीड रिटर्न के साथ जीवन बीमा कवरेज और लंबे समय तक बचत, दोनों प्रदान करता है। बीमाकर्ता को नियमित प्रीमियम का भुगतान करने पर, पॉलिसीधारक को मैच्युरिटी पर एकमुश्त राशि मिलती है या पॉलिसीधारक के साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने पर नामांकित व्यक्ति को इसका भुगतान किया जाता है। इस राशि में पॉलिसी की सुविधाओं के अनुसार कोई अन्य अतिरिक्त लाभ भी शामिल हो सकता है ।