दावा

सरल शब्दों में, जीवन बीमा दावा (क्लेम) पॉलिसीधारक के साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने की स्थिति में नामांकित व्यक्तियों द्वारा बीमा कंपनी से किया गया अनुरोध है। अगर पॉलिसीधारक ने अतिरिक्त राइडर चुना है, उस अनुसार किसी घटना के घटने पर, इसका अनुरोध पॉलिसीधारक भी कर सकता है।